फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ (Fatehgarh) इलाके में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे बीच बाजार से भारीभरकम लोहे का होर्डिंग फ्रेम तक उखाड़ ले गए और पुलिस (police) को इसकी भनक तक नहीं लगी घटना ने स्थानीय व्यापारियों में दहशत के साथ-साथ पुलिस की गश्त व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं तलैया लेन निवासी सिराज की सुपर आपसेट प्रिंटिंग प्रेस है वह नगर पालिका के सड़क किनारे लगे प्रचार स्थल को भी किराए पर देते हैं।
उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर को जिला जेल के पास लगी 10×20 फीट की लोहे की फ्रेमिंग को अज्ञात चोर उखाड़ ले गए घटना की जानकारी उन्हें पड़ोसी दुकानदार से हुई सिराज ने बताया कि इतनी बड़ी फ्रेम को चोरों द्वारा उठा ले जाना सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक है उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ फतेहगढ़ कोतवाली में तहरीर दी है।
फतेहगढ़ प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है दूसरी तरफ व्यापारियों का कहना है कि यदि मुख्य बाजार में ऐसी चोरी हो सकती है तो अन्य क्षेत्रों में सुरक्षा की स्थिति और भी चिंताजनक है


