फर्रुखाबाद: जिला कांग्रेस कमेटी (District Congress Committee) ने नगला दीना स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का जन्मदिन धूमधाम से मनाया इस मौके पर सभी कांग्रेसी जिन्होंने संगठन को मजबूत करने और आने वाले समय में कांग्रेस को सत्ता में पहुंचने का संकल्प दोहराया। इस दौरान सभी ने सोनिया के उत्तम स्वास्थ्य एवं स्वर्ण भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।
कांग्रेस की जिला अध्यक्षश्रीमती शकुंतला देवी इस मौके पर कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसा विकल्प है जो देश को सुशासन दे सकता है वरना सभी लोग जनता को गुमराह करके सत्ता में बने रहने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तमाम माध्यमों से स्वयं बोर्ड की चोरी करने वाले कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं पर वोट चोरी करने का आरोप लगाते हैं जो कि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का नेतृत्व देश को विकास की ओर ले जा सकता है इसलिए समय रहते जनमानस को जागना चाहिए।
मौके पर साथ मौजूद सभी पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं ने सोनिया को लंबी आयु प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी और कहा कि उनके निर्देशन में कांग्रेस आगे बढ़ रही है। आयोजन में प्रवक्ता वरुण त्रिपाठी, हिलाल शफीकी प्रदेश सचिव सोशल मीडिया विभाग,अम्मार अली यूथ जिला अध्यक्ष,धर्मेंद्र शाक्य नवाब गंज ब्लॉक अध्यक्ष,मनोज कुमार सोशल मीडिया जिला सचिव,अखिलेश, सद्दाम हुसैन,जीशान कुरैशी,दीपांशु मिश्रा आदि अनेक लोग मौजूद रहे।


