16 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

दिव्यांग बच्चों को समग्र शिक्षा अंतर्गत उपकरण वितरित

Must read

कायमगंज: ब्लॉक से संसाधन केंद्र कायमगंज में मंगलवार को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में विधायक कायमगंज डॉ. सुरभि की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने की। इस अवसर पर एलिम्को कानपुर के सहयोग से जनपद फर्रूखाबाद (Farrukhabad) के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत विशिष्ट आवश्यकता वाले (दिव्यांग) बच्चों (disabled children) को विभिन्न उपस्कर और उपकरण वितरित किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक डॉ. सुरभि और जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर 136 बच्चों को 8,78,704 रुपये मूल्य के उपकरण प्रदान किए गए। इन उपकरणों में ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, सीपी व्हीलचेयर, टीएलएम किट, रोलैटर, ब्रेल किट आदि शामिल हैं।

कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, एलिम्को के प्रतिनिधि, छात्र और उनके परिजन उपस्थित रहे। बच्चों और उनके अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की और इसे दिव्यांग छात्रों के शैक्षिक और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article