फर्रुखाबाद: नगर पालिका परिषद (Municipal Council) के माध्यम से नाले के किनारे-किनारे बनायी गई सड़क (road) मात्र डेढ़ साल में ही टूट कर नाले में समा गयी है। जिस कारण से सफाई और आवा गमन में भारी दिक्कतें हो रही हैं। सड़क कई जगह से खस्ता हाल है, जिससे नाले की सफाई भी ना के बराबर हो पाती है नाला भी कूड़े का ढेर बना हुआ है।
बताते चलें कि शहर के मदारबाड़ी से होकर तलैया फजल इमाम, लालगेट, गंगा नगर, नरकसा, अंगूरी बाग़ से भैरव घाट तक नाला निकला है। यह शहर का प्रमुख नाला माना जाता है। मोहल्ला लालगेट से लेकर गंगा नगर होकर नरकसा तक नाले के किनारे-किनारे सड़क लगभग डेढ़ साल पूर्व बनायी गयी थी, लेकिन सड़क डेढ़ साल में कई जगह टूटकर नाले में समा गयी । जिससे राहगीरों को निकलने में समस्या होती है।
नाला सफाई के लिए आनें वाली जेसीबी भी पंहुच नही पाती, जिससे नाले की सफाई नहीं हो पाती, नाले के किनारे रहने वाले बाशिदों का कहना है कि जल्द से जल्द नाला सफाई और सड़क का निर्माण कराया जाये |गंगा नगर वार्ड नंबर सभासद नीलम अग्निहोत्री ने बताया कि सड़क लगभग डेढ़ साल पूर्व बनायी गयी थी, लेकिन नाला होनें के चलते टूट गयी, जिसका प्रस्ताव बनाकर पालिकाध्यक्ष को दिया गया है।
वहीं पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल के पति पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल ने बताया जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराया जायेगा टेंडर हो हो गया है। जल्द नाले की सफाई भी करायी जायेगी |


