दुर्घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार, राहगीरों ने दिखाई मानवता
शमशाबाद, फर्रुखाबाद: कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर ग्राम हजियापुर चौराहे के निकट सोमवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा उस समय हो गया जब एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली (uncontrolled tractor trolley) ने विकलांग मोपेड सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल (seriously injured) हो गया, जबकि ट्रैक्टर ट्राली का चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद नगर के चूड़ी वाली गली निवासी रियाज (32 वर्ष) अपनी बहन को मंझना स्टेशन छोड़कर घर वापस लौट रहे थे। मंझना स्टेशन पर ट्रेन रवाना होने के बाद रियाज मोपेड से अपने घर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर ग्राम हजियापुर के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोपेड को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रियाज मोपेड सहित दूर जा गिरे और मौके पर ही लहूलुहान हो गए। दुर्घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर ट्राली चालक बिना किसी डर के वाहन समेत भाग निकला। घटना के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इंसानियत का परिचय देते हुए घायल युवक को सड़क से उठाया और तुरंत स्थानीय लोगों तथा परिजनों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल रियाज को शमशाबाद कस्बे के एक निजी नर्सिंग होम में उपचार के लिए भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद परिजन उन्हें घर ले गए।
दुर्घटना में रियाज की मोपेड भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हजियापुर चौराहे पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही आए दिन हादसों को जन्म दे रही है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।


