फर्रुखाबाद: प्रसिद्ध दिगम्बर जैन तीर्थ कंपिल (Jain Tirtha Compil) में सोमवार को आध्यात्मिक वातावरण उस समय भक्तिमय हो उठा, जब आचार्य 108 वसुनंदी महाराज के नेतृत्व में जैन (Jain) मुनि संघ का आगमन हुआ। उनके आगमन की सूचना मिलते ही तीर्थ परिसर और आसपास के क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
आचार्य वसुनंदी महाराज के साथ 34 पिच्छीधारी साधु-साध्वीजन भी उपस्थित रहे। आचार्य संघ का मंगल प्रवेश श्री 1008 विमलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, कंपिल में विधिवत् मंत्रोच्चार और श्रद्धा-भाव से सम्पन्न हुआ। मंदिर परिसर में घंटा-घड़ियालों की ध्वनि, जयकारों और धार्मिक गीतों के साथ भक्ति का अद्भुत माहौल दिखाई दिया।
कंपिल तीर्थ क्षेत्र कमेटी द्वारा आचार्य संघ के स्वागत की विशेष तैयारियाँ की गई थीं। कमेटी के महामंत्री सुशील जैन ने अपनी पूरी टीम के साथ बैंड-बाजे की गूँज के बीच मुनियों का उल्लासपूर्ण स्वागत किया। कमेटी के सदस्यों ने आचार्य श्री का अभिवादन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर कंपिल सहित एटा, फिरोजाबाद, कायमगंज और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं में सुधीर कुमार जैन, सचिन जैन, कन्हैया लाल जैन, हिमांशु जैन, कमल कुमार जैन, नरेश जैन, अनुराग जैन सहित अनेक भक्तों ने आचार्य संघ के दर्शन कर धर्म लाभ प्राप्त किया।
मुनि संघ के आगमन से कंपिल तीर्थ में एक बार फिर धार्मिक उत्साह का संचार हुआ है। स्थानीय जैन समाज ने इसे तीर्थ क्षेत्र के लिए सौभाग्य और आध्यात्मिक ऊर्जा का क्षण बताया।


