13 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

लेखपाल, कानूनगो, उप निरीक्षक व ग्राम प्रधान सहित सात के खिलाफ याचिका दायर

Must read

सहखातेदारी भूमि पर जबरन कब्जा, फसल नष्ट करने के मामले में पीड़ित ने अदालत का दरवाजा खटखटाया

फर्रुखाबाद: कम्पिल थाना क्षेत्र के गांव राईपुर चिनघटपुर निवासी लटूरी ने सहखातेदारी भूमि पर जबरन कब्जा दिलाने, फसल नष्ट कराने, धमकी देने व अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कानूनगो (Kanungo), लेखपाल (Accountant), उपनिरीक्षक व ग्राम प्रधान सहित सात के खिलाफ न्यायालय में याचिका दायर की है याचिका में कहा है कि उसे व उसके भाइयों में दयाराम, साहब सिंह, रामलड़ैते, सुखराम व वीरपाल को विरासत में ग्राम दूँदेमई स्थित गाटा संख्या 146/1मी (रकबा 2.4280 हे.) में हिस्सेदारी मिली है बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के कानूनगो, लेखपाल ने भूमि को दूसरी ग्रामसभा की बताकर रामवती, रामवीर तथा कैलाश को कब्जा करा दी।

10 नवम्बर 2025 को थाना कम्पिल में तैनात उपनिरीक्षक प्रेमपाल अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और दबाव बनाकर उसकी बोई हुई गेहूं की फसल उखाड़कर कब्जा दिलवा दिया जिससे उसे करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ आरोप है कि उसी रात एसआई प्रेमपाल ने थाने बुलवाकर जांच का भरोसा दिया, लेकिन बाद में अपने कमरे पर ले जाकर कब्जा वापस दिलाने के नाम पर 15 हजार रुपये भी वसूल लिए।

ग्राम प्रधान मोहम्मद शमी सहित कानूनगो, लेखपाल व उपनिरीक्षक मिलकर उसे धमकाते हैं तथा किसी भी तरह की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है कई बार थाना कम्पिल और पुलिस अधीक्षक को शिकायत देने के बावजूद कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने न्यायालय से गुहार लगाई मामले में सीजेएम ने कम्पिल थानाध्यक्ष से आख्या मांगी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article