15 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला सम्पन्न—59 मरीजों का पंजीकरण, 18 की जांच, जीवन रक्षक दवाइयों का वितरण

Must read

शमशाबाद/फर्रुखाबाद: बदलते मौसम के बीच बढ़ती बीमारियों को देखते हुए रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Centre) फैज़बाग में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला (Chief Minister Health Fair) में मरीजों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली। मेले में कुल 59 मरीजों का पंजीकरण किया गया, जबकि 18 मरीजों की शुगर सहित विभिन्न स्वास्थ्य जांचें की गईं। चिकित्सकीय परामर्श के बाद मरीजों को जीवन रक्षक दवाइयाँ वितरित की गईं।

पिछले कुछ दिनों में मौसम में आ रही ठंडक ने सर्दी, खाँसी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या को तेजी से बढ़ा दिया है। नगर के सरकारी हो या निजी अस्पताल—हर जगह प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। चिकित्सक लगातार परीक्षण कर मरीजों को जरूरी दवाइयाँ प्रदान कर रहे हैं। रविवार को आयोजित आरोग्य मेला भी इसका उदाहरण रहा, जहां कई लोग नियमित इलाज, दवाइयों और स्वास्थ्य परामर्श के लिए पहुंचे।

मेले में चिकित्सक विपिन सिंह की मौजूदगी में मरीजों की जांच की गई। पंजीकरण के बाद फार्मासिस्ट वीरेंद्र राजपूत ने सभी मरीजों को आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयाँ उपलब्ध कराईं। फार्मासिस्ट वीरेंद्र राजपूत ने बताया मेले में कुल 59 मरीज पंजीकृत हुए और चिकित्सकीय परामर्श के साथ सभी को दवाइयाँ दी गईं। सबसे अधिक मरीज खांसी, जुकाम, बुखार तथा दाद-खाज जैसी समस्याओं से पीड़ित पाए गए।”

एल.टी. अलका द्वारा 18 मरीजों की शुगर जांच की गई। एएनएम निर्मला तिवारी ने महिलाओं को स्वास्थ्य, पोषण व परिवार नियोजन संबंधी जानकारी दी। वार्ड बॉय राजेश कुमार ने कैंप संचालन में महत्वपूर्ण सहयोग दिया। मेले की व्यवस्था और मुफ्त दवाइयों की उपलब्धता से स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के प्रयास की सराहना की। स्वास्थ्य केंद्र में लगातार बढ़ती भीड़ यह दर्शाती है कि लोग सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठाने के प्रति सजग हो रहे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article