15 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

गन्ना क्रय केंद्र पर अवैध वसूली की शिकायत, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दिया सख्त निर्देश

Must read

फर्रुखाबाद: विरिया टांडा, शमसाबाद क्षेत्र में स्थित रूपापुर चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र (sugarcane purchasing center) पर किसानों की समस्याओं और व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के लिए जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद किसानों ने जिलाधिकारी को विस्तार से बताया कि क्रय केंद्र पर गन्ने की लोडिंग और अनलोडिंग के नाम पर प्रति ट्रॉली 200 रुपये की जबरन वसूली की जा रही है। किसानों ने कहा कि यह अतिरिक्त शुल्क न तो मिल द्वारा निर्धारित है और न ही किसी सरकारी आदेश में इसका उल्लेख है, इसके बावजूद कर्मचारियों द्वारा यह रकम वसूली जा रही है, जिससे किसान बेहद परेशान हैं।

किसानों की शिकायत सुनकर जिलाधिकारी ने तत्काल नाराज़गी व्यक्त की और इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही रूपापुर चीनी मिल के प्रबंधक से दूरभाष पर बातचीत की। मिल प्रबंधक ने स्पष्ट किया कि क्रय केंद्र पर किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क निर्धारित नहीं है और यदि ऐसी वसूली हो रही है, तो वह नियमों के पूरी तरह विरुद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मिल प्रशासन इस मामले की जांच करेगा और दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि गन्ना क्रय केंद्रों पर किसानों का शोषण किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने केंद्र प्रभारी को कड़े शब्दों में निर्देश दिए कि सभी वैधानिक चार्जेज, तौल प्रक्रिया, समय-सारिणी तथा मिल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को डिस्प्ले बोर्ड पर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया जाए, ताकि कोई भी कर्मचारी किसानों से अवैध धन वसूली न कर सके। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि यदि किसी किसान से भविष्य में किसी भी प्रकार की जबरन वसूली की शिकायत मिलती है, तो संबंधित कर्मचारियों पर तत्काल कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article