हरदोई। जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक ऑटो पलट (Auto Overturning) गया। इस ऑटो में चार सवारियों की क्षमता थी, लेकिन हादसे के वक्त इसमें चालक सहित 14 लोग सवार थे। हादसे में माधुरी नाम की महिला भी शामिल थीं, जो हाल ही में सफाईकर्मी के पद पर नियुक्त हुई थीं।
माधुरी का पति पांच महीने पहले कैंसर से निधन हो गया था, और उनके तीन बच्चे अब मां के निधन के बाद बिलख पड़े हैं। वह बिलग्राम तहसील जाने के लिए ऑटो (Auto) में सवार हुई थीं, जहां उन्हें जमीन का बैनामा करना था। इस हादसे में उनका और अन्य यात्रियों का जीवन समाप्त हो गया।
ऑटो के अधिक लोड होने के कारण इस दुर्घटना का कारण ओवरलोडिंग बताया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस ने कहा कि जिम्मेदारी तय की जाएगी और गलती करने वालों को सजा मिलेगी। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि घायलों को बेहतर इलाज देने के बाद मामले की पूरी जांच की जाएगी।
सवाल यह भी उठ रहा है कि पुलिस के बावजूद क्यों ऑटो चालक क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर सफर कर रहे थे।