26 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

डीएम एसपी ने छठ पूजा की तैयारियों का लिया जायजा

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रूखाबाद। छठ पर्व को लेकर फर्रूखाबाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने आज पांचाल घाट पर छठ पूजा की तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण किया और सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के निर्देश दिए।
छठ पूजा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने पांचाल घाट पर विशेष तैयारियों के आदेश दिए हैं। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि छठ पर्व के दौरान किसी भी असुविधा का सामना श्रद्धालुओं को न करना पड़े। इसके लिए निम्नलिखित इंतजाम किए जाने के आदेश दिए गए हैं।पांचाल घाट पर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की जाए ताकि शाम और रात के समय घाट पर प्रकाश की कमी न हो। जनरेटर का बैकअप भी रखा जाए ताकि बिजली कटौती की स्थिति में प्रकाश की व्यवस्था प्रभावित न हो।घाट को आकर्षक रूप से सजाने के लिए झालरों का उपयोग किया जाए ताकि धार्मिक माहौल बना रहे और श्रद्धालुओं को पर्व की भव्यता का अनुभव हो।नदी के किनारे बैरिकेडिंग कराई जाए ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। साथ ही, नदी में नाव, नाविक और गोताखोरों की तैनाती की जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके। इसके अतिरिक्त, नदी में वोट द्वारा पेट्रोलिंग भी की जाएगी। घाट पर एक मेडिकल कैम्प लगाया जाए, जिसमें प्राथमिक उपचार और जरूरी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। एम्बुलेंस की भी तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में लोगों को तुरंत चिकित्सा सहायता मिल सके।पांचाल घाट के तट का समतलीकरण कराने और पूरे क्षेत्र की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इससे न केवल श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण मिलेगा, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होगी। सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके और भीड़ प्रबंधन में सहायता मिल सके।
इस निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, ई.ओ. नगर पालिका, डी.पी.आर.ओ. सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि उनके द्वारा निर्देशित सभी कार्य समय पर पूरे किए जाएं और पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने छठ पर्व के महत्व को देखते हुए कहा कि यह पर्व श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत पवित्र होता है और इसकी तैयारियों में प्रशासन की पूरी भागीदारी और प्रतिबद्धता होनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी नियमित रूप से घाट का निरीक्षण करेंगे ताकि व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी न रहे।
इस तरह की तैयारियों से फर्रूखाबाद प्रशासन यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है कि छठ पूजा का पर्व सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो, और श्रद्धालु शांतिपूर्ण ढंग से अपने धार्मिक अनुष्ठान को सम्पन्न कर सकें।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article