मोहम्मदाबाद: दहेज (dowry) की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता (married woman) की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतका के पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच डीएसपी अजय वर्मा करेंगे।
कन्नौज के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के राजलामऊ निवासी राम सिंह शाक्य ने अपनी 22 वर्षीय बेटी शालिनी की शादी 15 अप्रैल 2025 को फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बड़ा कछपुडा निवासी सुरेशचंद्र के बेटे अनिल कुमार से की थी।
प्राथी राम सिंह शाक्य के अनुसार, शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष के लोग शालिनी से एक लाख रुपये नकद, एक सोने की अंगूठी और एक सोने की चेन की अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर शालिनी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
पीड़ित पिता ने बताया कि 2 दिसंबर 2025 की शाम करीब 6 बजे उनकी बेटी शालिनी की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई। उन्हें इसकी सूचना संजू नामक व्यक्ति ने फोन पर दी। जब वह घटनास्थल पर पहुंचे, तो उनकी बेटी फंदे पर लटकी हुई थी, जिसके पैर जमीन पर थे।
मोहम्मदाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने राम सिंह शाक्य की तहरीर के आधार पर मृतका के पति अनिल कुमार, ससुर सुरेशचंद्र, सास और पति के भाई के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मामले की निष्पक्ष जांच डीएसपी अजय वर्मा करेंगे, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।


