नवाबगंज: नगर क्षेत्र से बुधवार की शाम एक बेहद हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां नगर निवासी एक युवक ने अपने ही घर के कमरे में साड़ी का फंदा (hanged) बनाकर कथित तौर पर आत्महत्या (suicide) कर ली। घटना के समय युवक घर पर बिल्कुल अकेला था। जब परिवार के सदस्य रोजमर्रा की तरह काम से लौटे तो उन्हें घर का दृश्य देख गहरा सदमा लगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक के परिजन रोजाना की तरह अपने-अपने काम पर गए हुए थे और घर में युवक अकेला मौजूद था। शाम होने पर जब परिजन घर लौटे तो उन्होंने देखा कि युवक के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज लगाने के बावजूद जब भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो परिजन घबरा गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने आसपास के लोगों को मौके पर बुलाया।
मोहल्ले के लोगों की मदद से जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का दृश्य देखकर सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। युवक कमरे की छत में लगे कुंडे से साड़ी के फंदे के सहारे लटका हुआ मिला। यह दृश्य इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद हर व्यक्ति स्तब्ध रह गया। युवक को फंदे से नीचे उतारते ही परिजन उस पर टूट पड़े। मां-बाप और अन्य परिजन शव को देखकर बेसुध हो गए और घर में चीख-पुकार मच गई। पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल छा गया।
घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। हर कोई स्तब्ध था और इस बात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थीं कि आखिर युवक ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। अभी तक आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। परिजन भी इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं और किसी तरह की ठोस जानकारी देने की स्थिति में नहीं हैं।
हैरानी की बात यह रही कि देर शाम तक इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी। शव परिजनों के द्वारा घर पर ही रखा गया था। बताया जा रहा है कि परिजन पहले आपसी स्तर पर अंतिम संस्कार की तैयारी करने की सोच रहे थे, हालांकि कानूनी प्रक्रिया पूरी किए बिना ऐसा करना नियमों के विरुद्ध है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक शांत स्वभाव का था और किसी से ज्यादा विवाद की बात सामने नहीं आई थी। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। लोग इस दर्दनाक घटना को लेकर गहरी चिंता जता रहे हैं और आत्महत्या जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सामाजिक स्तर पर जागरूकता की जरूरत पर जोर दे रहे हैं। फिलहाल युवक की मौत रहस्य बनी हुई है और परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी।


