14 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Must read

फर्रूखाबाद: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, फतेहगढ़ (Fatehgarh) में विशेष प्रगण पुनरीक्षण अभियान के तहत विधानसभा फर्रूखाबाद और कायमगंज के सुपरवाइजर तथा बीएलओ की महत्वपूर्ण बैठक (meeting) आयोजित की गई। बैठक में आगामी पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति, चुनौतियों और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने सभी सुपरवाइजरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक बीएलओ द्वारा फॉर्म फीडिंग का कार्य समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन बीएलओ से फॉर्म फीडिंग में कठिनाई हो रही है, उनके फॉर्म ब्लॉक और तहसील स्तर पर तुरंत फीड कराए जाएं, ताकि पुनरीक्षण अभियान में किसी प्रकार की देरी न हो। जिलाधिकारी ने डिजिटलीकरण के महत्व पर भी जोर देते हुए कहा कि मतदाता सूची से संबंधित सभी अभिलेखों का डिजिटल स्वरूप तैयार कर कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), उपजिलाधिकारी अमृतपुर, उपजिलाधिकारी न्यायिक कायमगंज, जिला विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को पुनरीक्षण अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य को तेज गति से पूरा करने के निर्देश दिए गए, ताकि मतदाता सूची अद्यतन, सटीक और त्रुटिरहित रूप में तैयार हो सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article