यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। क्षेत्र के थाना कादरी गेट के ग्राम अर्जुन नगला में एक राजमिस्त्री बलराम जाटव (48) का शव चारपाई पर लहुलुहान अवस्था में मिला,शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विवरण के अनुसार मृतक बलराम जाटव पुत्र श्रीकृष्ण जाटव, शराब पीने का आदी था और गाँव के बाहर एक मकान में अक्सर सोता था। बताया जा रहा है कि बीती रात भी वह उसी कमरे में सोया था। सुबह लगभग 6 बजे बलराम की पत्नी मिथिला देवी अपने 6 वर्षीय पुत्र ऋषभ के साथ जब बलराम के पास गईं, तो वह चारपाई पर लहुलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था। बलराम के सिर और हाथ-पैर में कई चोट के निशान पाए गए हैं।
सूचना मिलने पर एसपी आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह, सीओ ऐश्वर्या उपाध्याय और थाना कादरीगेट प्रभारी आमोद कुमार सहित पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है और मृतक के दोस्त नरेंद्र राजपूत के हाथों से भी नमूने लिए गए हैं।
मृतक की पत्नी मिथिला देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बलराम के पांच बच्चे सुमित (24), अमित (22), शिवानी (20), चांदनी (18) और रिशु (15) हैं। मृतक के भाई धीरज पुत्र श्री कृष्ण ने गांव के ही विपिन सक्सेना पुत्र कृष्ण पाल के विरुद्ध हत्या कर देने का मुकदमा दर्ज कराया है।