13 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

भाजपा माफिया जीवी पार्टी, संविधान को रौंद रही – अखिलेश यादव

Must read

एसआईआर में धांधली, मतदाता सूची से 20 हजार नाम काटने का आरोप; जहरीली कफ सिरप घोटाले पर भी उठाए सवाल

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा अब “माफिया जीवी पार्टी” बन चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार एनकाउंटर माफिया, कफ सिरप माफिया, NEET माफिया, स्क्रैप माफिया और थाना वसूली माफिया जैसे नेटवर्कों को संरक्षण दे रही है।

समाजवादी पार्टी कार्यालय,में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री यादव ने कहा कि भाजपा संविधान की धज्जियां उड़ा रही है और पूंजीवादी-सांप्रदायिक ताकतों के साथ मिलकर लोकतंत्र को कमजोर कर रही है।

अखिलेश यादव ने कहा कि एसआईआर (विशेष सारणी पुनरीक्षण) के नाम पर जल्दबाजी और अनियमितता लोकतंत्र की जड़ें कमजोर करने की कोशिश है।

उन्होंने सांसद राजीव राय के पत्र का हवाला देते हुए बताया कि घोसी संसदीय क्षेत्र में 20 हजार मतदाताओं के नाम काट दिए गए, जो गंभीर मामला है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने नोएडा में एक सॉफ्टवेयर कंपनी हायर की है, जो मतदाता सूची में हेराफेरी कर रही है।

“भाजपाई न सोशलिस्ट हैं, न सेक्यूलरिस्ट… हम इनसे लड़ रहे हैं, लड़ते रहेंगे, अखिलेश यादव ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया में जनता की शिकायतें बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि—कई गांवों में फॉर्म पहुंचे ही नहीं, फिर भी रिपोर्ट में दिखाया जा रहा है कि वितरण पूरा हो गया, यह मुद्दा वे लोकसभा में भी उठाएंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री पहले “वन डिस्ट्रिक्ट–वन माफिया” कहते थे, लेकिन आज हर विभाग में माफिया सक्रिय है। उन्होंने जौनपुर से जुड़े ड्रग तस्कर अमित टाटा की गिरफ्तारी का उल्लेख करते हुए कहा कि वह जौनपुर के एक बाहुबली नेता के साथ अक्सर देखा गया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article