कंपिल: मथुरा (Mathura) के रमण रेती क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला श्रद्धालु (woman devotee) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान फर्रुखाबाद जिले के कम्पिल थाना क्षेत्र स्थित मांझ गांव पश्चिम की निवासी मंजू गुप्ता के रूप में हुई है। यह घटना रमण रेती हाईवे रोड पर हुई, जब एक हाइड्रा वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मंजू गुप्ता सड़क पर गिर गईं और वाहन का पहिया उनके शरीर के ऊपर से निकल गया, जिससे उनकी तत्काल मृत्यु हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है।
मृतका के भाई हिमांशु गुप्ता ने बताया कि मंजू गुप्ता सोमवार को घर से अकेली मथुरा में ठाकुर जी के दर्शन करने गई थीं। शनिवार सुबह करीब 8:15 बजे रमण रेती में ठाकुर जी की परिक्रमा और दर्शन करने के बाद वह लौट रही थीं, तभी रमण रेती थाना महावन, मथुरा क्षेत्र में यह दुर्घटना हुई।
हिमांशु गुप्ता ने आगे बताया कि मंजू गुप्ता की शादी वर्ष 2015 में गाजियाबाद की खोरा कॉलोनी निवासी दिलीप गुप्ता से हुई थी। वर्ष 2016 में गर्भवती होने के दौरान उनके पति दिलीप गुप्ता ने कथित तौर पर मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया था। तब से वह अपने मायके में माता-पिता के साथ रह रही थीं।
उन्होंने मायके में ही एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम कृष्णा गुप्ता है और वह आठ वर्ष की है। मंजू गुप्ता और उनकी बेटी का पालन-पोषण उनके माता-पिता ही कर रहे थे। मंजू गुप्ता अपने तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे बड़ी थीं। परिजनों के अनुसार, वह प्रत्येक माह मथुरा दर्शन के लिए जाती थीं और पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती थीं।


