फर्रुखाबाद। शहर की आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर नंबर। एक में इन दिनों बरसात का मौसम न होने के बावजूद भी जल भराव की समस्या से क्षेत्रीय नागरिकों को रूबरू होना पड़ रहा है।
नगर पालिका की लापरवाही से आवास विकास में टूटी पाइप लाइन जोड़ने के बाद खोद के डाल दिया गया। खुदाई में निकली मिट्टी को नाले में भर दिया गया जिससे आवास विकास कालोनी के घरों में पानी घुस गया। इस बेमौसम जल भराव से कालोनी के वाशिंदों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।नन्हे मुन्ने बच्चे स्कूल जाने के लिए परेशान हो रहे हैं।
बताते चलें कि पिछले दिनों नगर पालिका द्वारा डाली गई पाइपलाइन टूट गई थी जिसका सुधार करने के लिए नगर पालिका की टीम लगी थी। सुधार करते समय जो खुदाई हुई उसकी मिट्टी को पास कहीं नाले में भर दिया गया जिससे माल जाम हो गया पानी सड़कों पर आने लगा जल भराव यहां तक हुआ कि लोगों के घरों तक पानी भर गया। इस समस्या से निजात पाने के लिए लोग बराबर सभासद और नगर पालिका से संपर्क में लगे हुए हैं लेकिन अभी तक कोई भी आश्वासन अथवा समाधान की स्थिति नहीं दिखाई दे रही है जिससे क्षेत्रीय नागरिकों में आक्रोश पनपता जा रहा है जो किसी भी समय फूट सकता है।





