नवाबगंज, फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव इमादपुर निवासी आदेश कुमार पुत्र शिवपाल सिंह गांव की ही एक दुकान पर परचून का सामान लेने जा रहे थे। तभी परिवार के ही लोगों ने पुराने विवाद को लेकर आदेश कुमार को रास्ते में रोक कर गालीगलौज किया। गालीगलौज का विरोध करने पर उक्त लोगों ने आदेश कुमार को मारपीट कर दी। आदेश कुमार ने थाना पुलिस को परिवार के ही दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने का भरोसा दिया। वहीं दूसरी आर गांव नगला छब्ब निवासी अनूपचन्द पुत्र रणवीर सिंह शुक्रवार शाम 9 बजे अपने परिजनों के साथ खाना खा रहे थे। उसी समय गांव के निवासी युवक अपनी साथियों के साथ अनूपचन्द के घर के सामने खड़े होकर गालीगलौज करने लगे। जब अनूपचन्द ने गालीगलौज का विरोध किया तो युवक व उसके साथियों ने मारपीट कर दी। बचाने आए अनूपचन्द के पिता रणवीर सिंह के साथ भी मारपीट कर दी। थाना पुलिस को अनूपचन्द ने दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने का भरोसा दिया।