जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) में शादी की खुशियों में मातम छा गया। यहां पर शादी समारोह (wedding ceremony) में शामिल होने जा रही एक स्कॉर्पियो कार एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि शादी समारोह में शामिल होने जा रहे मेहमानों के समूह के साथ एसयूवी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
अधिकारियों के अनुसार, जब गाड़ी पलटी, तब उसमें छह लोग सवार थे। घायलों को पास के एक अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्नत इलाज के लिए बीएचयू रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पीड़ितों का हालचाल जानने और स्थिति का जायजा लेने के लिए अस्पताल का दौरा किया। बारात वाराणसी कैंट से गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सेवईनाला जा रही थी।
हादसा केराकत थाना क्षेत्र के मुफ्तीगंज के पास हुआ। मृतकों की पहचान बबलू सोनकर (45), पुत्र शंकर सोनकर, श्यामलाल सोनकर (35), पुत्र मुरली सोनकर और राजू सोनकर (45), पुत्र विजय सोनकर के रूप में हुई है। ये सभी वाराणसी कैंट क्षेत्र के निवासी हैं। डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।


