राजेपुरl राजेपुर थाना क्षेत्र के इटावा-बरेली हाईवे पर स्थित रामगंगा पुल पर आठ दिन पहले एक गन्ना लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक पुल से करीब 25 फीट गहरी नदी में जा गिरा। हालांकि चालक राजपाल, मुरादाबाद के रुस्तमपुर निवासी, कई प्रयासों के बाद सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।
राजपाल ने बताया कि ट्रक रूपापुर, हरदोई की चीनी मिल जा रहा था। पुल के बीच बने गहरे गड्ढे के कारण स्टेयरिंग फेल हो गया और ट्रक बेकाबू होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा। चालक को तैरना नहीं आता था, लेकिन उसने लगातार प्रयास किए और लगभग 1 किलोमीटर बहकर नदी किनारे सुरक्षित पहुँच गया।दुर्घटना के आठ दिन बीत जाने के बाद भी ट्रक को नदी से निकालने में सफलता नहीं मिली है। नदी की अधिक गहराई, तेज बहाव और मुख्य धारा के कारण बचाव अभियान चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। गोताखोरों की टीमों और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बड़ी क्रेन लगाने का प्रयास किया गया, लेकिन ट्रक अभी भी नदी की तलहटी में फंसा हुआ है।
प्रशासन ने पुल की खराब स्थिति और आवागमन को देखते हुए पुल पर क्रेन लगाने की अनुमति नहीं दी। इसके चलते वाहन मालिक ने दिल्ली से विशेष क्रेन मंगवाई है और स्थानीय ट्रैक्टर मालिकों से भी सहयोग मांगा। गुरुवार को नदी से ट्रक निकालने का एक और प्रयास किया गया, लेकिन तेज बहाव और गहराई के कारण कार्य पूरी तरह सफल नहीं हो सका।स्थानीय ग्रामीण और ट्रक चालक राजपाल ने प्रशासन से जल्द से जल्द ट्रक निकालने और पुल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। वहीं, प्रशासन ने कहा है कि बचाव अभियान जारी रहेगा और किसी भी जोखिम को न्यूनतम रखते हुए ट्रक को नदी से निकालने की हर संभव कोशिश की जा रही है।





