शमशाबाद| शमशाबाद विकासखंड के फैजाबाद स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार दोपहर एक बजे तक बंद मिला, जिससे गेहूं और अन्य फसलों के बीज खरीदने आए किसानों को घंटों इंतजार करना पड़ा। किसानों की बढ़ती नाराज़गी के कारण उन्होंने भंडार के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी की।किसानों ने बताया कि उन्होंने भंडार के कर्मचारी धर्मेंद्र को कई बार फोन किया, लेकिन उन्होंने कॉल का जवाब नहीं दिया। परेशान किसानों ने बंद पड़ी कृषि रक्षा इकाई की स्थिति की जिलाधिकारी को फोन पर शिकायत की। जिलाधिकारी कार्यालय ने उन्हें जिला कृषि अधिकारी से संपर्क करने के लिए कहा।किसानों ने जिला कृषि अधिकारी से भी संपर्क किया, लेकिन उनकी शिकायत के बावजूद भंडार प्रभारी धर्मेंद्र मौके पर नहीं पहुंचे। इसी बीच एडीओ पीपी महिपाल सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी देखा कि कृषि रक्षा इकाई नहीं खुली है। महिपाल सिंह ने भंडार प्रभारी धर्मेंद्र को फोन किया, तो धर्मेंद्र ने कहा कि वह अभी बाहर हैं और दोपहर दो बजे के बाद इकाई पर पहुंचेंगे।किसानों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से उनकी फसलों की तैयारी प्रभावित हो रही है और समय पर बीज न मिलने से उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। किसानों ने भंडार के संचालन और कर्मचारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने की मांग की है।





