जहानगंज| थाना क्षेत्र के ग्राम जरारी में बुधवार की रात भूमि को लेकर चल रहे विवाद ने गंभीर और हिंसक रूप ले लिया। तनवीर और हासिम के बीच लंबे समय से जमीन के टुकड़े को लेकर मतभेद चल रहे थे। बुधवार रात लगभग 9 बजे दोनों पक्ष गांव के ही नदीम की चाय और किराना की दुकान पर बैठे थे, तभी भूमि पर कब्जे को लेकर कहासुनी शुरू हो गई।
कहासुनी धीरे-धीरे हाथापाई में बदल गई। थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों के परिजन भी मौके पर पहुँच गए। देखते ही देखते यह मामूली झगड़ा पथराव और जोरदार हाथापाई में बदल गया। इस दौरान कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फायरिंग की भी सूचना मिली, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।
इस हिंसक झड़प में पहले पक्ष के अमरुद्दीन और चंदा तथा दूसरे पक्ष के हासिम, अनस और साजिद गंभीर रूप से घायल हो गए। विशेष रूप से हासिम को गोली लगने से कान फट गया, जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
ग्रामीणों की सूचना पर 112 नंबर डायल किया गया। पीआरवी और थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सुरक्षित रूप से सीएचसी कमालगंज ले जाया गया, जहाँ उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
थानाध्यक्ष राजेश राय ने बताया कि गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है। फुटेज में पथराव तो स्पष्ट दिखाई दे रहा है, लेकिन फायरिंग की कोई पुष्टि नहीं हो सकी है। दोनों पक्षों से तहरीर भी प्राप्त हो चुकी है, जिसमें किसी ने भी फायरिंग की बात नहीं कही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।





