कई मुख्य मार्गों पर आम वाहनों की आवाजाही रहेगी प्रतिबंधित
लखनऊ| राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को राजधानी लखनऊ पहुंचेंगी, जहां वह दिनभर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगी। उनके आगमन और उच्च सुरक्षा व्यवस्था के कारण शहर के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। यातायात पुलिस ने बुधवार को विस्तृत डायवर्जन प्लान जारी करते हुए बताया कि राष्ट्रपति के कार्यक्रमों की समाप्ति तक सामान्य यातायात कई प्रमुख मार्गों पर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। अमौसी एयरपोर्ट क्षेत्र में वीआईपी मोड़ से एयरपोर्ट परिसर के अंदर आम वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। सामान्य यातायात को अमौसी कॉमर्शियल मोड़ से बायें होकर दूसरे मार्गों से भेजा जाएगा। कानपुर रोड तिराहा से शहीद पथ की ओर जाने वाले वाहन ट्रांसपोर्ट नगर, पुरानी चुंगी, पिकेडली तिराहा, बाराबिरवा चौराहा, स्कूटर इंडिया चौराहा होते हुए आगे भेजे जाएंगे। मोहनलालगंज स्थित ब्रह्म कुमारी राजयोग प्रशिक्षण केंद्र के आसपास भी कड़े प्रतिबंध रहेंगे। गोसाईगंज कस्बा तिराहा, कबीरपुर अंडरपास, साहू रेजीडेंसी कैंप गेट और अहिमामऊ अंडरपास से कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाला सामान्य यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। इन सभी इलाकों में वाहनों को किसान पथ, मोहनलालगंज और शहीद पथ के वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया गया है। राजभवन क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर प्रतिबंध लागू रहेंगे। बंदरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, हजरतगंज चौराहा, रॉयल होटल चौराहा, पार्क रोड चौराहा सहित कई प्रमुख चौराहों से राजभवन और डीएसओ चौराहा की ओर आम वाहनों को जाने की अनुमति नहीं होगी। रोडवेज बसों को भी 1090 चौराहा से गोल्फ क्लब और बंदरियाबाग की ओर जाने से रोका गया है तथा इन्हें बैकुंठधाम और चिरैयाझील तिराहे की ओर भेजा जाएगा। वृंदावन योजना सेक्टर-15 क्षेत्र में राष्ट्रपति के कार्यक्रम के चलते सेक्टर-14 नहर पुल चौराहा, सेक्टर-19 पिपरीखेड़ा चौराहा, सेक्टर-16 सपना एंक्लेव, सेक्टर-18 ट्रॉमा सेंटर चौराहा, सेक्टर-12 चौराहा और ज्ञान सरोवर नहर पुल चौराहा से कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले सभी मार्ग पूरी तरह बंद रहेंगे। इन क्षेत्रों में यातायात को तेलीबाग, नहर रोड, उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रॉसिंग और कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड जैसे वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया गया है। पुलिस ने अपील की है कि नागरिक अनावश्यक यात्रा से बचें, समय से पहले मार्ग बदल लें और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें, ताकि यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो और राष्ट्रपति के कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।





