बाराबंकी। रामनगर से फतेहपुर मार्ग पर अगानपुर गांव के पास बुधवार रात बड़ा हादसा होते–होते टल गया, जब मौरंग से भरा तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 30 फीट नीचे रेलवे लाइन पर जा गिरा। हादसा इतना जोरदार था कि पास से गुजर रही अमृतसर से बिहार जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस हिल गई। ट्रेन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया, जिससे एक बड़ा जानमाल का नुकसान टल गया।
डंपर गिरने से ओवरहेड बिजली लाइन (OHE) पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके कारण बुढ़वल–गोंडा रेलमार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही तत्काल ठप हो गई। इस रूट पर रोज 150 से ज्यादा ट्रेनें गुजरती हैं, जिससे परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सीतापुर रूट से आने वाली ट्रेनों को सबसे अधिक दिक्कत का सामना करना पड़ा। देर रात तक रेलवे टीमें मरम्मत कार्य में लगी रहीं।
हादसे में डंपर चालक मलबे में फंस गया था, जिसे काटकर बाहर निकाला गया। घायल चालक की पहचान पंकज कुमार, निवासी मनिहारी गांव, करनैलगंज, जनपद गोंडा के रूप में हुई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक हुए जोरदार धमाके से लोग घबरा गए। ट्रेन के अंदर बैठे यात्री सहम उठे और कई लोग दरवाजे की ओर भागने लगे। कुछ यात्री तो आतंकित होकर हनुमान चालीसा पढ़ने लगे। बाद में जब नीचे उल्टा पड़ा डंपर और टूटी रेलिंग दिखाई दी, तब जाकर राहत की सांस ली गई।
रेलवे लाइन पर गिरा डंपर और टूटे ओएचई वायर देर रात तक खतरा बने रहे। मौके पर पहुंची पुलिस, रेलवे और रेस्क्यू टीमों ने स्थिति को नियंत्रित किया और ट्रैक दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया। सीओ गरिमा पंत ने बताया कि हादसा रात 9:12 बजे हुआ और समय रहते ट्रेन रुक जाने से बड़ा हादसा टल गया।





