मुख्यमंत्री योगी व ठाकुर समाज को खुली चुनौती देना पड़ा भारी, राघवेंद्र सिंह राजू ने हजरतगंज कोतवाली में कराई FIR
लखनऊ । जी न्यूज़ की उत्तर प्रदेश–उत्तराखंड डिबेट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ठाकुर समाज पर अपमानजनक टिप्पणी करना सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज यादव को भारी पड़ गया। लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में सामाजिक नेता राघवेंद्र सिंह राजू की तहरीर पर मनोज यादव के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
राघवेंद्र सिंह राजू ने लखनऊ पुलिस आयुक्त कार्यालय पर मीडिया से बातचीत में कहा कि—
“जब कोई समाज को गाली देगा, मर्यादा पार करेगा तो लड़ना पड़ेगा। मेरी लड़ाई किसी पार्टी या जाति के खिलाफ नहीं, बल्कि गलत भाषा और गलत व्यवहार के खिलाफ है।”
उन्होंने कहा कि मनोज यादव को इतिहास, गीता, रामायण और वेदों का अध्ययन करना चाहिए ताकि वे समाज के सम्मान और परंपराओं की मर्यादा समझ सकें।
Z News की बहस में मनोज यादव ने न सिर्फ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बल्कि पूरे क्षत्रिय–ठाकुर समाज को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। चैनल ने इस हिस्से को न हटाया, जिससे विवाद और तेज़ हो गया।
राजू ने कहा कि केवल राजनीतिक टीआरपी के लिए पूरी एक जाति को ललकारना बेहद खतरनाक प्रवृत्ति है।
उनके शब्दों में
“मर्यादा लांघकर चर्चित होना कोई बड़ी बात नहीं, सुकून तो तब है जब संस्कारों की सीमा में रहकर दिलों में जगह बनाई जाए।”
मुकदमा दर्ज होने के बाद लखनऊ की राजनीतिक व सामाजिक हलकों में राघवेंद्र सिंह राजू अचानक चर्चा के केंद्र में आ गए हैं। वे पहले भी सामाजिक मुद्दों पर मुखर रहने के लिए जाने जाते हैं।
वरिष्ठ पत्रकार मनीष गुप्ता ने भी इस पूरे विवाद पर कहा कि राजनीतिक बहस में भाषा की मर्यादा टूटना लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है।





