दिल्ली की हवा ‘बेहद खराब’, AQI 349 दर्ज

0
6

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार गंभीर बना हुआ है। CAQM के अनुसार आज दिल्ली का औसत AQI 349 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। शहर के कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता और बिगड़ गई है, जहां AQI 400 के पार पहुंच गया।
प्रदूषण नियंत्रण के लिए आयोग ने GRAP-2 लागू करने के निर्देश दिए हैं। वहीं परिस्थितियों में हल्की सुधार प्रवृत्ति को देखते हुए GRAP-3 की पाबंदियां हटा दी गई हैं, जिससे निर्माण कार्यों सहित कुछ गतिविधियां आंशिक रूप से सामान्य हो सकेंगी।
विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ती ठंड और कम होती हवा की गति के चलते प्रदूषण में तेजी आने की आशंका बनी हुई है। राजधानी में आम लोगों को आंखों में जलन और सांस की तकलीफ जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here