लखनऊ। लखनऊ–कानपुर रेलखंड पर 3 दिसंबर को रेलवे तकनीकी कार्य के चलते बड़ा ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। रेलवे के अनुसार सुबह 9:25 बजे से शाम 5:25 बजे तक अमौसी–मानकनगर से जैतीपुर–हरौनी सेक्शन के बीच काम किया जाएगा, जिसके चलते ट्रेनों का संचालन काफी प्रभावित रहेगा।
इस दौरान झांसी–लखनऊ इंटरसिटी और झांसी–लखनऊ पैसेंजर को निरस्त कर दिया गया है। वहीं पनवेल–गोरखपुर एक्सप्रेस को बदले हुए रूट से चलाया जाएगा। LTT–प्रतापगढ़ उद्योगनगरी एक्सप्रेस लखनऊ स्टेशन पर नहीं आएगी और वैकल्पिक रूट से संचालित होगी। इसके अलावा कई ट्रेनें ऐशबाग और बादशाहनगर स्टेशनों पर बिना रुके गुजरेंगी।
ट्रैफिक ब्लॉक के कारण मेमू और एक्सप्रेस श्रेणी की कई ट्रेनें 35 मिनट से 225 मिनट तक की देरी से चलने की संभावना है। रेलवे ने यात्रियों से अपनी यात्रा की योजना अपडेट करने की अपील की है ताकि असुविधा से बचा जा सके।


