सातनपुर मंडी में आलू के दाम उछले, आवक 1000 पैकेट

0
9

फर्रुखाबाद। सातनपुर मंडी में गुरुवार को आलू की कीमतों में तेजी देखने को मिली। ताजा आलू ₹451 से ₹551 प्रति पैकेट की दर से बिका। किसानों के लिए यह बढ़ी हुई कीमत राहत का संकेत मानी जा रही है।

मंडी में कुल आवक लगभग 1000 पैकेट रही, जिससे बाजार में रौनक दिखी। इसके साथ ही पुराने आलू की कीमत ₹350 से ₹400 प्रति पैकेट रही।

व्यापारियों के मुताबिक, बाजार में मांग बढ़ने और ठंड के मौसम की शुरुआत से आलू के भाव में आगे भी तेजी बनाए रहने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here