13 C
Lucknow
Wednesday, November 26, 2025

गाली-गलौज का विरोध करने पर दबंगों का कहर: घर में घुसकर नशेड़ी युवक की लाठी-डंडों से पिटाई, बचाने आई पत्नी को भी पीटा

Must read

गंभीर घायल युवक सीएचसी से लोहिया अस्पताल रेफर, पीड़ित पक्ष ने पुलिस को दी तहरीर

शमशाबाद, फर्रुखाबाद: शराब के नशे में गाली-गलौज का विरोध करना एक परिवार के लिए भारी पड़ गया। शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मुजाहिदपुर (Village Mujahidpur) में दबंगों ने एक युवक के घर में घुसकर न केवल उसकी बेरहमी से पिटाई की, बल्कि बीच-बचाव करने आई उसकी पत्नी को भी मारपीट कर घायल कर दिया। जाते-जाते आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उसे लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद (Lohia Hospital Farrukhabad) रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजाहिदपुर निवासी राजीव कुमार बीते दिवस शाम को शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था। गाली-गलौज का विरोध करने पर कुछ दबंग युवक उग्र हो गए और आक्रोशित होकर राजीव कुमार के घर में जबरन घुस गए। आरोप है कि दबंगों ने घर में घुसते ही गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों और लात-घूंसों से राजीव कुमार की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।

मारपीट के दौरान घायल राजीव कुमार के चीखने की आवाज सुनकर उसकी पत्नी रामजीती बीच-बचाव के लिए पहुंची, तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। महिला के अनुसार दबंगों ने उन्हें भी लाठी-डंडों से पीटा और जाते-जाते “अंजाम भुगतने” की धमकी देकर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल राजीव कुमार को परिजन तत्काल शमशाबाद थाना ले गए, जहां से पुलिस ने उसे उपचार के लिए सीएचसी शमशाबाद भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है।

घायल की पत्नी रामजीती ने बताया कि उनके पति शराब पीने के आदी हैं। घटना के समय वह नशे में गाली-गलौज कर रहे थे। उस समय वह बच्चों के साथ सोने की तैयारी कर रही थीं, तभी दबंग घर में घुस आए और अकारण मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि उनके पति मरणासन्न हो गए और उन्हें भी पीटकर धमकाया गया। पीड़ित पक्ष का कहना है कि उन्होंने दबंग आरोपियों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर दे दी है और कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि अभी तक लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, केवल सूचना दी गई है। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article