शमशाबाद, फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां अज्ञात वाहन (unknown vehicle) की टक्कर से एक ई-रिक्शा (E-rickshaw) पलट गया। इस हादसे में ई-रिक्शा सवार महिला एवं उसकी दो वर्षीय मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गईं। दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन का चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम घटियापुर निवासी गुलनाज पत्नी सानू अपनी दो वर्षीय पुत्री जीनत के साथ जनपद शाहजहांपुर के गांव ढाई में स्थित एक रिश्तेदारी में गई थीं। बुधवार को वह ई-रिक्शे के माध्यम से वापस लौट रही थीं। जब उनका ई-रिक्शा ढाई घाट, शमशाबाद-शाहजहांपुर मार्ग पर गंगा पुल के पास मोनी बाबा के आश्रम के निकट पहुंचा, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए ई-रिक्शे में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा पलट गया और उसमें सवार मां-बेटी दोनों सड़क पर जा गिरीं।
हादसे में गुलनाज और उनकी मासूम बच्ची जीनत दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन का चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास से गुजर रहे राहगीर मौके पर पहुंचे और तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू किया। राहगीरों ने पलटे ई-रिक्शा को सीधा किया और घायल मां-बेटी को एक अन्य ई-रिक्शे के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद भिजवाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार कर भर्ती कर लिया। समाचार लिखे जाने तक दोनों का इलाज जारी था, चिकित्सकों के मुताबिक दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
घटना की सूचना शमशाबाद पुलिस को दे दी गई है। पुलिस द्वारा फरार अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की तैयारी की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाए जाने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। लोगों ने पुलिस गश्त और यातायात नियंत्रण बढ़ाने की मांग की है।


