शमशाबाद, फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में अज्ञात वाहन (unknown vehicle) की टक्कर से बाइक सवार सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल (injured) हो गए। घटना नवाबगंज–मंझना मार्ग पर बघार नाले के पास हुई, जहां तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने सामने से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवकों की पहचान अमित कुमार पुत्र किसान लाल, उनकी चाची सुमन तथा भतीजा सूरज, निवासी शेरपुर बेवर, जनपद मैनपुरी के रूप में हुई है। तीनों लोग बाइक द्वारा नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम ढूंढीयापुर में अमित की बुआ के घर जा रहे थे। इसके बाद उन्हें वहां से बहन के घर भी जाना था।
जब तीनों नवाबगंज–मंझना मार्ग पर बघार नाले के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद अज्ञात वाहन का चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
दुर्घटना के बाद मौके पर शोर-शराबा सुनकर आसपास से गुजर रहे राहगीर इकट्ठा हो गए। लोगों ने तत्काल घायलों को संभाला और पुलिस को सूचना दी। कुछ लोगों ने 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस को बुलाया। कुछ ही देर में एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद भिजवाया गया।
सूचना मिलने पर शमशाबाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस द्वारा फरार अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर वाहन की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। बाइक चालक अमित कुमार ने बताया कि वह बुआ के घर जाने के बाद बहन के घर जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में वह स्वयं, उसकी चाची और भतीजा तीनों घायल हो गए। समाचार लिखे जाने तक तीनों घायलों का उपचार सीएचसी शमशाबाद में जारी था। चिकित्सकों के अनुसार सभी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने सड़क पर यातायात नियंत्रण और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।


