फर्रुखाबाद। नगर पंचायत नवाबगंज में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां स्थानीय निवासी संजू देवी ने अपने खेत पर अवैध और जबरन आईसीसी रोड डालने का आरोप नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत पर लगाया है। संजू देवी, पत्नी सतीश चन्द्र, निवासी नगला हीरासिंह, मौजा गनीपुर जोगपुर, तहसील कायमगंज का कहना है कि उनका खेत गाटा संख्या 1550, 0.138 हेक्टेयर में फैला हुआ है और खेती उनके परिवार की आजीविका का मुख्य साधन है।
संजू देवी ने बताया कि उनके खेत पर पहले कभी चकरोड़ नहीं रहा और अंतिम भू-चित्र में इसका कोई उल्लेख भी नहीं है। रकबे में कमी को लेकर उन्होंने धारा 38(2) के तहत जिलाधिकारी न्यायालय में वाद दायर किया है, जिसकी एस.ओ.सी. रिपोर्ट अभी लंबित है।
लेकिन कोर्ट और अधिशासी अभियंता के आदेश की अवहेलना करते हुए, नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत ने व्यक्तिगत रंजिश के चलते उनके खेत के बीच से जबरन चकरोड़ डालने हेतु जेसीबी चलवा दी। प्रार्थिनी का कहना है कि इस अवैध निर्माण से उनकी पूरी जमीन खेती योग्य नहीं रहेगी और परिवार को अपूरणीय नुकसान होगा।संजू देवी ने कमिश्नर कानपुर से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने न्यायालयीन वाद लंबित होने के बावजूद निर्माण कार्य पर स्थायी रोक, गाटा संख्या 1550 की सही नाप कराकर कम चल रहे रकबे को पूरा करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है।




