अलीगढ़। शहर के तस्वीर महल चौराहे के पास शराबियों की गली में मंगलवार रात करीब 8 बजे एसएसपी नीरज जादौन सिविल ड्रेस में अचानक कार्रवाई के लिए पहुंचे। जब उन्होंने शराब पी रहे लोगों से पूछताछ की, तो शराबियों ने उल्टा उन्हें चुनौती दी और पूछा, “तुम कौन हो?” इस पर एसएसपी ने कहा, “तुम्हारे जिले का एसएसपी हूं।” यह सुनते ही शराबियों के होश उड़ गए और वे अपना शराब से भरा गिलास-बोतल छोड़कर भाग खड़े हुए।
एसएसपी ने तुरंत पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाया। पुलिस ने शराबियों की गली को खाली कराते हुए 6 शराबियों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही नगर निगम की टीम को बुलाकर गली में रखी टेबल, बेंच, डीप फ्रीजर सहित अन्य सामान जब्त किया। अचानक इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया और शराब पिलाने वाले लोग अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए।
जानकारी के मुताबिक, यह गली रोजाना शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता था। अंग्रेजी, देशी शराब और बीयर की कई दुकानें यहां हैं, जहां शराब पीने के बाद अक्सर गाली-गलौज और झगड़ा होते रहते थे। यह गली एसएसपी कार्यालय के ठीक सामने स्थित है और स्थानीय लोगों की लगातार शिकायतों के बाद एसएसपी ने कार्रवाई की।
एसएसपी नीरज जादौन ने बताया कि गली में खुलेआम शराब पिलाई जाने की शिकायत लगातार मिल रही थी। उन्होंने कहा कि दुकानें बंद करवाई गई हैं और वहां रखा समान हटवाया गया है। साथ ही, गली में शराब की दुकान हटाने के लिए जिला अधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है।





