लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार, 26 नवंबर 2025 को उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने उनके सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग, लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की।
दोनों नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई। मुलाकात के दौरान पारस्परिक सहयोग, सुशासन, विकासात्मक योजनाओं और दोनों राज्यों के बीच समन्वय को और मजबूत करने के विषयों पर विचार-विमर्श होने की संभावना जताई गई।
यह मुलाकात पूरी तरह सौजन्य भेंट के रूप में आयोजित की गई, जिसमें मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने सीएम योगी को उत्तराखंड सरकार की विभिन्न पहलुओं से भी अवगत कराया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उत्तर प्रदेश में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं और सुशासन के मॉडल की जानकारी साझा की।
शिष्टाचार भेंट के दौरान दोनों राज्यों के आपसी संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ करने की इच्छा व्यक्त की गई।





