फायर ब्रिगेड ने खिड़की तोड़कर पाया काबू, कंप्यूटर व फर्नीचर जलकर राख
लखनऊ। राजधानी के मोहान रोड स्थित शकुंतला मिश्र यूनिवर्सिटी परिसर में बने बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) शाखा में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और खिड़की तोड़कर अंदर पहुँचकर आग को काबू में किया।
घटना के समय बैंक बंद था। सूचना पाकर बैंक कर्मचारी भी मौके पर पहुँचे और ताला खोलकर राहत कार्य में जुट गए। आग इतनी तेज थी कि कंप्यूटर, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित कई जरूरी सामग्री जलकर राख हो गई।
फायर विभाग आग लगने के कारणों की जाँच कर रहा है। यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन बैंक को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।




