लखनऊ। लखीमपुर खीरी में हुए भीषण सड़क हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। हादसे में कई लोगों की मौत और कई घायल होने की सूचना के बाद मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक-संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार परिजनों के साथ खड़ी है। घायलों के बेहतर इलाज के लिए CM ने अधिकारियों को समुचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
सीएम ने स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया है कि वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाएं और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएं।




