खनन माफिया का कारनामा बेनकाब

0
9

जौरहा नदी पर अवैध पुल तैयार, प्रशासन की आँख में धूल झोंक कर बनाया शॉर्टकट

लखीमपुर। जिले में खनन ठेकेदार की मनमानी एक बार फिर सामने आई है। जौरहा नदी पर अवैध पुल तैयार कर दिया गया है, वह भी बिना अनुमति और बिना किसी तकनीकी मानक के। प्रशासन की आंख में धूल झोंकते हुए यह पुल सिर्फ इसलिए बनवाया गया ताकि बालू खनन कर निकाले जा रहे डंपरों को नदी पार कराने का शॉर्टकट मिल सके।

स्थानीय लोगों के अनुसार नदी के आरपार जाने की कोई व्यवस्था नहीं थी। नियम-कानूनों को दरकिनार कर ठेकेदार ने मनमाने तरीके से पुल तैयार करवाया। इससे न सिर्फ नदी के प्राकृतिक प्रवाह पर खतरा पैदा हो गया है, बल्कि बड़े हादसों की आशंका भी बढ़ गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन व पुल निर्माण पर प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई न होने से खनन माफिया का हौसला बढ़ता जा रहा है। लोगों ने कड़े कदम उठाने की मांग की है ताकि नदी, पर्यावरण और जन-सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों पर लगाम लग सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here