रजिस्ट्री विभाग में SFT घोटाले का बड़ा खुलासा

0
9

30 लाख से अधिक की संपत्ति रजिस्ट्री में फर्जीवाड़ा, कई जिलों तक जांच का दायरा

लखनऊ। प्रदेश के रजिस्ट्री विभाग में SFT (स्टेटमेंट ऑफ़ फ़ाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस) को लेकर बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। आयकर विभाग की प्राथमिक जाँच में सामने आया है कि कई रजिस्ट्री कार्यालयों में 30 लाख रुपये से अधिक मूल्य वाली संपत्तियों की रिपोर्टिंग में भारी अनियमितताएँ की गईं।

सूत्रों के अनुसार, संपत्तियों की खरीद–फरोख्त को जानबूझकर छिपाया गया, ताकि SFT रिपोर्ट में लेन-देन दर्ज न हो और खरीदार–विक्रेता पर टैक्स देनदारी न बने। इस गड़बड़ी में बड़े पैमाने पर अधिकारियों की मिलीभगत सामने आने की आशंका है।

अलीगढ़ में आयकर विभाग की जांच के दौरान कई फर्जीवाड़े उजागर हुए, जिसके बाद आगरा, मेरठ, कानपुर और प्रयागराज सहित कई जिलों के रजिस्ट्री कार्यालय जांच के दायरे में आ गए हैं। रजिस्ट्री की SFT रिपोर्ट में जानबूझकर छेड़छाड़, देर से रिपोर्टिंग, और उच्च-मूल्य के लेन-देन को गायब करने का खेल सामने आ रहा है।

कर चोरी से बचने और अवैध संपत्ति सौदों को छुपाने के लिए इस घोटाले को अंजाम दिया गया था। आयकर विभाग ने संबंधित दस्तावेज जब्त करते हुए विस्तृत जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों पर जल्द कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here