मुख्यमंत्री ने किया 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में यूपी संध्या व ड्रोन शो का उद्घाटन

0
10

‘युवा संकल्प से इतिहास बदलता है, भविष्य अजेय बनता है’ — मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की डायमंड जुबली और 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में यूपी संध्या एवं ड्रोन शो का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जब युवा संकल्प के साथ खड़े होते हैं, तो इतिहास बदलता है और युग परिवर्तन निश्चित होता है। 19वीं जम्बूरी की थीम ‘विकसित भारत, विकसित युवा’ रखी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन उत्तर प्रदेश में 61 साल बाद हो रहा है, जो स्वयं में ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि यूपी असीम संभावनाओं का प्रदेश है—यह वही धरती है जहाँ प्रभु श्रीराम, भगवान कृष्ण, भगवान महावीर और महात्मा बुद्ध जैसे महापुरुषों ने जन्म लिया या अपनी लीलाएँ कीं।

मुख्यमंत्री ने 9वें सिख गुरु श्री तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि उनका अदम्य साहस राष्ट्र के लिए प्रेरणा है।

सीएम योगी ने कहा कि विगत 11 वर्षों में भारत अभूतपूर्व परिवर्तन से गुजरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश एक भी है और श्रेष्ठ भी। आतंकवाद, उग्रवाद और अलगाववाद पर विराम लगा है। गरीबों का कल्याण, युवाओं का उत्थान, रोजगार और सुरक्षा व्यवस्था—ये सभी केंद्र में हैं।

उन्होंने कहा कि स्काउटिंग केवल यूनिफॉर्म तक सीमित गतिविधि नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और सेवा पर आधारित एक जीवन पद्धति है। यह मंच युवाओं को तकनीक, अनुशासन, नेतृत्व, कौशल और राष्ट्रीय एकता के प्रति जागरूक बनाता है।

जम्बूरी परिसर में ग्रीन कैम्पस, मेडिकल सुविधाएँ, ग्लोबल विलेज, एडवेंचर ज़ोन और सांस्कृतिक मिलन जैसे नवाचार उत्तर प्रदेश की नई क्षमताओं का वैश्विक प्रदर्शन करते हैं।

मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे आत्मनिर्भर, स्वावलंबी और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए सामूहिकता, टीम भावना और अनुशासन को जीवन में अपनाएँ।

कार्यक्रम को राज्यसभा सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल जैन, यूपी अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह, मुख्यायुक्त के.के. खंडेलवाल सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और देश-विदेश से आए स्काउट्स-गाइड्स मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here