16 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

नवाबगंज के चांदपुर भट्टा पर भोजपुरी फिल्म ‘सरपंचिन’ की शूटिंग शुरू

Must read

नवाबगंज: नवाबगंज के चांदपुर भट्टा (Chandpur Bhatta) पर भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri film) ‘सरपंचिन’ की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म में अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन संजीत कुमार कर रहे हैं, जबकि इसके निर्माता डॉ. जितेंद्र सिंह हैं। शूटिंग स्थल पर फिल्म के कई महत्वपूर्ण दृश्यों को फिल्माया जा रहा है।

‘सरपंचिन’ फिल्म का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण पर जोर देना है। यह फिल्म उन सामाजिक मुद्दों को उजागर करती है, जहां महिलाएं आरक्षित सीटों से प्रधान तो बन जाती हैं, लेकिन उनके पति या परिवार के सदस्य ही उनके अधिकारों का प्रयोग करते हुए प्रधानी का कार्यभार संभालते हैं।

फिल्म के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है कि महिलाओं को उनके संवैधानिक और सामाजिक अधिकार मिलने चाहिए, ताकि वे स्वतंत्र रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article