– खतौनी में हेराफेरी कर बंजर भूमि पर परिजनों के नाम दर्ज कराने का आरोप, SDM जांच में खुलासा
सुल्तानपुर। जिले के लंभुआ तहसील में बड़े स्तर पर सरकारी रिकॉर्ड में हेराफेरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। तहसीलदार के पेशकार शरद कुमार सिंह और कंप्यूटर ऑपरेटर ध्रुव कुमार मिश्रा पर बंजर जमीन की खतौनी में अवैध बदलाव करने का गंभीर आरोप लगा है।
सूत्रों के अनुसार, दोनों ने मिलीभगत से बंजर भूमि का वाद दाखिल कर खतौनी में हेराफेरी की और उस जमीन को पेशकार शरद कुमार सिंह के परिजनों के नाम दर्ज करा दिया। यह पूरा खेल लंबे समय से चल रहा था, लेकिन हाल ही में एसडीएम न्यायिक लंभुआ की जांच में पूरा मामला खुल गया।
प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों अधिकारियों—पेशकार और कंप्यूटर ऑपरेटर—के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के बभनगवां गांव की बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की हेराफेरी से ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है और राजस्व प्रणाली पर लोगों का भरोसा टूटता है। अब पुलिस और तहसील प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुट चुका है।




