सरगना विकास कुमार निमार गिरफ्तार, कई राज्यों में चलाता था गैंग
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में CBI ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विकासनगर क्षेत्र में संचालित फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान टीम ने 52 लैपटॉप, कई मोबाइल फोन और 14 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। इस ऑपरेशन में गिरोह के सरगना विकास कुमार निमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
सूत्रों के अनुसार, विकास कई राज्यों में फर्जी कॉल सेंटरों का नेटवर्क चला रहा था। पिछले वर्ष CBI की छापेमारी के दौरान वह मौके से फरार हो गया था, जिसके बाद से वह लगातार लोकेशन बदलता हुआ पुलिस की निगरानी से बचता रहा।
इस बार CBI ने रणनीतिक तरीके से कार्रवाई की। पिछले 5 दिनों से विकास के घर और आसपास के क्षेत्रों की रेकी की जा रही थी। उसके सभी मूवमेंट और संपर्कों की पुष्टि होने के बाद टीम ने छापेमारी की और उसे दबोच लिया।
CBI को संदेह है कि इस गैंग द्वारा विदेशों में भी ऑनलाइन ठगी की जा रही थी। बरामद लैपटॉप और दस्तावेजों की तकनीकी जांच शुरू हो गई है। एजेंसी आने वाले दिनों में गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी कर सकती है।




