– AQI लगातार खराब, राजधानी में लागू हुई नई व्यवस्था
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए अपने विभागों के 50 प्रतिशत कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम का आदेश जारी किया है। बाकी 50 प्रतिशत कर्मचारी कार्यालयों में उपस्थित होकर कार्य करेंगे।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह फैसला लगातार बढ़ते AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) और स्वास्थ्य पर बढ़ रहे खतरे को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पिछले कई दिनों से दिल्ली के अधिकांश इलाकों में AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है, जिससे सांस संबंधी बीमारियों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
सरकार का मानना है कि सड़क पर वाहनों की संख्या घटाने से प्रदूषण का स्तर कम करने में मदद मिलेगी। कार्यस्थलों पर भीड़ कम होने से कर्मचारियों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहेगा तथा सार्वजनिक परिवहन पर दबाव भी कम होगा।
उधर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने नागरिकों को सलाह दी है कि अत्यधिक आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें, मास्क का उपयोग करें और प्रदूषण से बचाव के उपायों को अपनाएं।
प्रदूषण नियंत्रण को लेकर आगे और भी सख्त कदम उठाए जाने की संभावना है।





