16 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

उज्ज्वला योजना 3.0 के तहत जनपद में निशुल्क गैस कनेक्शन जारी करने की तैयारी तेज

Must read

फर्रुखाबाद: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के विस्तारित चरण 3.0 के तहत पूरे देश में 25 लाख नए एलपीजी कनेक्शन जारी किए जाने का निर्णय केंद्र सरकार द्वारा लिया गया है। इसी क्रम में जनपद स्तर पर सोमबार जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में उज्ज्वला कमेटी एवं सभी एलपीजी वितरकों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें योजना के नए लाभार्थियों के चयन और पात्रता को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिला पूर्ति अधिकारी लाभार्थियों की पात्रता संबंधी सभी बिंदुओं को स्पष्ट रूप से सुनिश्चित कराएं।

जिला पूर्ति अधिकारी ने जानकारी दी कि जिन परिवारों की मासिक आय 10,000 रूपये हो तथा परिवार का कोई सदस्य सरकारी सेवा में न हो, उन्हें इस योजना के तहत शामिल किया जाएगा।जिलाधिकारी ने आगे निर्देश देते हुए कहा कि सबसे पहले जनपद में जीरो पॉवर्टी योजना में चयनित ऐसे लाभार्थी, जिनके पास न तो सामान्य और न ही उज्ज्वला गैस कनेक्शन है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर जोड़ा जाए।

विशेष तौर पर विधवा, परित्यक्ता एवं दिव्यांग लाभार्थियों को पहले चरण में निशुल्क एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएं। इसके लिए जिला पूर्ति अधिकारी को जीरो पॉवर्टी सूची आधार कार्ड सहित जिला उज्ज्वला योजना के नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि गैस कनेक्शन जारी करने से पूर्व संपूर्ण लाभार्थी सूची को जिला उज्ज्वला कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया जाए, ताकि प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूरी हो सके।इस बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अनिल कुमार यादव, गैस कंपनियों के नोडल अधिकारी अमीर अतीक (BPCL) एवं दीपक राणा (IOCL) सहित समिति के सदस्य और सभी गैस वितरक उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article