शमशाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम लतीफपुरा में सोमवार को उस समय आक्रोश का माहौल फैल गया, जब एक ट्रक चालक द्वारा गांव के नजदीक स्थित धार्मिक स्थल (religious site) के ठीक सामने डामर से भरे ड्रम (drums) उतार दिए गए। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थान राजमाता अहिल्याबाई होलकर की तस्वीर वाला धार्मिक स्थल है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीण व महिलाएं पूजा-पाठ करने आती हैं। ऐसे में धार्मिक स्थल के सामने ड्रम रखवाना न सिर्फ असम्मानजनक है, बल्कि यह अतिक्रमण का रूप भी ले सकता है।
ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को एक ट्रक चालक वहां डामर के ड्रम उतारने लगा। मौके पर मौजूद कई ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और चालक को ड्रम हटाने की चेतावनी भी दी। विरोध का असर यह हुआ कि चालक ने पहले कुछ ड्रम थोड़ी दूरी पर रखवाए, लेकिन बाद में फिर पूरे धार्मिक स्थल के सामने ही ड्रम रखवा दिए।
ग्रामीणों का कहना है कि डामर के ये ड्रम पीडब्ल्यूडी विभाग के बताए जा रहे हैं, ऐसे में विभागीय लापरवाही भी सवालों के घेरे में है। ग्रामीणों ने इसे धार्मिक भावनाओं का अनादर बताते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की। ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों ने बताया कि गांव के आसपास ड्रम रखने के लिए कई जगह उपलब्ध थी, लेकिन ड्राइवर ने जानबूझकर धार्मिक स्थल के पास ही ड्रम रख दिए। इससे पूजा-पाठ में बाधा आ रही है और पूरा परिसर अस्त-व्यस्त हो गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस वजह से धार्मिक स्थल अतिक्रमण की चपेट में आ गया है और इसका सीधा असर गांव की आस्था पर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने साफ कहा कि यदि समय रहते ड्रम नहीं हटाए गए, तो वे मजबूर होकर इस मामले की शिकायत एसडीएम, तहसील प्रशासन और जिला स्तरीय अधिकारियों से करेंगे। ग्रामीणों ने ट्रक चालक को कड़ी फटकार भी लगाई और तुरंत ड्रम हटाने की मांग रखी।
विरोध जताने वालों में अतुल कुमार, बृजपाल सिंह, सर्वेश कुमार पाल, बृजपाल, राम भरोसे, पुष्पा देवी (पत्नी सर्वेश कुमार), मीणा पाल, राम आसरे पाल, गुड्डी देवी, जयवीर सिंह, महिपाल सिंह, तुलसीराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि धार्मिक स्थल के पास रखे ड्रमों को तत्काल हटवाया जाए और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न उत्पन्न हो।


