– “बिहार में जनता ने जवाब दिया, बंगाल–यूपी में भी मिलेगा करारा जवाब… घुसपैठियों का भारत में स्वागत नहीं” — केशव मौर्य
कुशीनगर: प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने आज कुशीनगर दौरे के दौरान समाजवादी पार्टी (SP) को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “सपा के तमाम नेता बड़बोले हैं और उनकी राजनीति जनता अब अच्छी तरह समझ चुकी है।” उन्होंने सपा को “रामद्रोही पार्टी” बताते हुए कहा कि जो लोग राम मंदिर विरोध में खड़े रहे, उन्हें जनता कभी माफ नहीं करेगी।
डिप्टी सीएम ने हालिया बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए कहा— “बिहार में जनता ने उन्हें करारा जवाब दिया है, अब बंगाल और उत्तर प्रदेश की जनता भी जवाब देगी।” घुसपैठ के मुद्दे पर उन्होंने स्पष्ट कहा “घुसपैठियों का कोई भी भारतीय स्वागत नहीं करेगा। भारत में घुसपैठ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। देश की सुरक्षा और सीमाओं की रक्षा सर्वोपरि है।”
कुशीनगर में उनके बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया, वहीं विपक्ष ने प्रतिक्रिया देने की तैयारी शुरू कर दी है।


