26 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

मंडी से चोरी हुई बाइक महज 2 घंटे में बरामद, चौकी इंचार्ज नितिन कुमार की त्वरित कार्रवाई की सराहना

Must read

फर्रुखाबाद: थाना मऊ दरवाजा (Thana Mau Darwaja) क्षेत्र के अंतर्गत अर्रा पहाड़पुर में स्थित मंडी से गुरुवार सुबह लगभग 7 बजे चोरी हुई बाइक (stolen bike) को पुलिस ने मात्र दो घंटे में बरामद कर सराहनीय कार्य किया है। घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस की चौकसी और सक्रियता को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

जानकारी के अनुसार, थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव अकबरपुर निवासी वीरेंद्र अपनी बाइक लेकर सुबह मंडी पहुंचे थे। कुछ देर बाद जब वे वापस लौटने लगे, तो उनकी बाइक मौके से गायब मिली। घबराए हुए वीरेंद्र ने तुरंत इसकी सूचना चौकी बीबीगंज पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बीबीगंज चौकी इंचार्ज नितिन कुमार ने टीम के साथ तेजी से कार्रवाई शुरू की।

संभावित मार्गों पर चेकिंग, सीसीटीवी की जांच और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने केवल दो घंटे के भीतर चोरी हुई बाइक बरामद कर ली। बरामद होने के बाद बाइक को विधिक प्रक्रिया पूरी कर वीरेंद्र के सुपुर्द कर दिया गया। चौकी इंचार्ज नितिन कुमार की इस त्वरित व प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की काफी प्रशंसा हो रही है। स्थानीय लोगों ने उन्हें कुशल, सक्रिय और जनहित में तत्पर अधिकारी बताया। वहीं बाइक स्वामी वीरेंद्र ने भी पुलिस टीम को धन्यवाद देते हुए राहत की सांस ली।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article