लखनऊ: राजधानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला बदर अपराधी सुंदरलाल (criminal Sundarlal) को गिरफ्तार (arrested) कर लिया है। आरोपी को 6 महीने के लिए जिला बदर किया गया था, लेकिन आदेश का उल्लंघन करते हुए वह शहर में सक्रिय पाया गया।
बंथरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे मौके से दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक सुंदरलाल पर गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है और उसके खिलाफ पहले से 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
आरोपी पर लगातार आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप था, जिसके चलते प्रशासन ने उसे जिला बदर किया था। आदेश तोड़ने पर अब उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर निगरानी और सख्ती आगे भी जारी रहेगी।


