– बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ ने 300 से अधिक फिल्मों की छोड़ी विरासत, मुंबई में ली अंतिम सांस
मुंबई: भारतीय सिनेमा के दिग्गज, बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ और लाखों दिलों की धड़कन रहे अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) का 89 वर्ष की आयु में सोमवार सुबह निधन (passes away) हो गया। वे पिछले कई महीनों से उम्रजनित बीमारियों और सांस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उन्होंने मुंबई स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।
धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना जिले में हुआ था। फिल्म इंडस्ट्री में उनका सफर पांच दशकों से भी ज्यादा लंबा रहा और इस दौरान उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘यादों की बारात’, ‘धरम वीर’, ‘राजा जानी’, ‘चुपके-चुपके’ और ‘अनुपमा’ जैसी सदाबहार फिल्मों ने उन्हें भारतीय सिनेमा का एक कालजयी सितारा बना दिया।
कुछ सप्ताह पहले सांस लेने में दिक्कत और कमजोरी के चलते उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी थी, लेकिन उनकी स्थिति लगातार कमजोर होती चली गई। अंततः 24 नवंबर की सुबह उनका निधन हो गया। धर्मेंद्र के निधन की खबर के बाद बॉलीवुड और प्रशंसकों में गहरा शोक है।उनके बेटे सनी और बॉबी देओल, बेटी ईशा देओल सहित पूरा परिवार शोक में है।
फिल्म जगत की तमाम बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर भावुक संदेश साझा किए और धर्मेंद्र के योगदान को एक “युग” के अंत के रूप में याद किया। अभिनेता का अंतिम संस्कार आज शाम मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा। परिवार के करीबी लोग, फिल्म इंडस्ट्री के सितारे और प्रशंसक अंतिम विदाई देने पहुंचेंगे। धर्मेंद्र सिर्फ एक अभिनेता नहीं थे—वे भारतीय सिनेमा की आत्मा का हिस्सा थे। उनकी मुस्कान, उनकी ऊर्जा और उनका सादगी भरा व्यक्तित्व हमेशा याद किया जाएगा।


